Vayam Bharat

न लूटते हैं, न पीटते हैं, घर के आगे सिर्फ नाचते हैं… इन बदमाशों से दलित परिवार परेशान

अक्सर बदमाश लूटपाट कर, मारपीट कर लोगों को परेशान करते हैं लेकिन क्या कोई घर के आगे नाचने से भी किसी को परेशान कर सकता है. सुनने में ये अजीब जरूर है लेकिन ये सच है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहा एक दलित परिवार पर बदमाशों का अजीबोगरीब उत्पीड़न देखने को मिल रहा है. पीड़ित परिवार के मुताबिक बदमाश उन्हें धमकाते नहीं हैं बल्कि देर रात घर के बाहर ढोल नगाड़े बजाते हैं और अपने साथियों के साथ डांस करते हैं.

Advertisement

दरअसल रवि प्रताप पिप्पल ने थाटीपुर थाना क्षेत्र के तृप्ति नगर में अपना नया मकान बनवाया है. जहां कुछ सालों पहले ही वो रहने आए थे. लेकिन पड़ोसी राजेंद्र बुंदेला को यह परिवार रास नहीं आ रहा है और वह इस परिवार को मोहल्ले से बेदखल करने की कोशिश में जुटा हुआ है. बदमाश राजेंद्र बुंदेला आए दिन पीड़ित रवि प्रताप के घर के बाहर अपने साथियों के साथ बैठकर न सिर्फ शराब पीता है बल्कि गाली गलौज भी करता है. यही नहीं वह अपने साथियों के साथ ढोल बजाकर नाचता भी है.

पीड़ित ने बदमाश के खिलाफ दर्ज की थी शिकायत

अब सवाल खड़ा होता है कि आखिरकार बदमाश राजेंद्र ऐसा क्यों करता है. तो उसके पीछे की जो वजह सामने आई हो वो यह है कि करीब 6 महीने पहले 4 फरवरी को बदमाश राजेंद्र और उसके साथियों ने पीड़ित परिवार पर हमला कर हवाई फायर किया था, जिसकी शिकायत पीड़ित रवि प्रताप ने थाटीपुर थाना पुलिस से की थी. इसके बाद पुलिस ने राजेंद्र बुंदेला और उसके साथियों पर दलित उत्पीड़न और हवाई फायर की FIR दर्ज की थी.

परेशान करने का अजीबोगरीब तरीका

लेकिन आज तक पुलिस ने ना तो उन्हें गिरफ्तार किया है और ना ही अभी तक कोर्ट में उनके खिलाफ चालान पेश किया है. ऐसे में देर रात को आरोपी राजेंद्र बुंदेला ढोल नगाड़े बजाकर और नाच कर अप्रत्यक्ष रूप से उन्हें डरा रहा है और पुलिस में दर्ज केस को वापस लेने का दबाव डाल रहा है. बदमाश लगातार अपने ऊपर दर्ज मामले में राजीनामे के लिए परिवार को अजीबो गरीब तरीके से परेशान कर रहे हैं.

आधी रात में बदमाश अपने साथियों के साथ तृप्ति नगर आते हैं और इस परिवार के घर के बाहर ढोल ताशे से बजाकर जमकर नाचते हैं इन बदमाशों में राजेंद्र बुंदेला, नितिन शर्मा कपिल और उनका एक साथी शामिल है. वहीं परेशान हो चुके पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज होना चाहिए था, लेकिन पुलिस ने अपने मन मुताबिक FIR लिखी है. पीड़ित परिवार ने पुलिस के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है.

पीड़ित परिवार ने पुलिस और CM से लगाई गुहार

बदमाशों की आए दिन होने वाली हरकतों से परेशान दलित परिवार लगातार पुलिस अफसर से बदमाशों की गिरफ्तारी और उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मांग कर रहा है. परिवार पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में लगातार आवेदन भी दे रहा है और इस बार भी पीड़ित परिवार ने बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव को आवेदन दिया है. जिस पर पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को मामले की जांच कर संबंधित थाटीपुर थाने को जल्द उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

पीड़ित परिवार ने पुलिस को दिए वीडियो

फिलहाल पीड़ित परिवार की तरफ से जो वीडियो पुलिस को सबूत के तौर पर मुहैया कराए गए हैं, पुलिस उनकी सत्यता की जांच में जुट गई है. साथ ही जिन बदमाशों के नाम सामने आए हैं पुलिस उनकी भी पूरी डिटेल निकाल रही है. पुलिस के आला अधिकारियों ने संबंधित थाने को उचित कार्यवाई करने के आदेश दिए हैं.

 

Advertisements