मध्य प्रदेश : दमोह कोतवाली के सामने तहसील ग्राउंड मैदान के अंदर एक छात्र के साथ करीब आधा दर्जन युवकों ने बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर आरोपियों ने वायरल कर दिया है. वायरल वीडियो को लेकर ये कहा जा रहा है कि स्कूल के दूसरे छात्रों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से मारपीट के दौरान वीडियो बनाया गया था. वीडियो वायरल होते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई. पीड़ित छात्र की पहचान करने के बाद करीब आधा दर्जन आरोपियों पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
मारपीट का वीडियो किया शूट
बताया जा रहा है कि एक्सीलेंस स्कूल में पढ़ने वाले छात्र को मंगलवार शाम कुछ लोग स्कूल के सामने ही जबरदस्ती तहसील ग्राउंड के अंदर ले गए. उसके बाद उसे बेल्ट और लात घुसों के साथ मारना शुरू कर दिया. छात्र को आरोपी मार रहे थे. इसी दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया.
वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हुई सक्रिय
वायरल वीडियो के बाद कोतवाली टीआई आनंद कुमार राज ने छात्र की पहचान करना शुरू कर दिया. देर रात छात्र की जानकारी लगने के बाद छात्र की शिकायत पर करीब 6 युवकों पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है.