Vayam Bharat

दमोह : तीर्थ यात्रियों से भरी बस पुल से नीचे गिरी, 17 यात्री घायल, दो गंभीर….

दमोह, मध्य प्रदेश : दमोह से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहाँ दमोह-जबलपुर स्टेट हाइवे पर एक मिनी बस नदी के पुल से नीचे गिर गई.  हादसे में 17 लोग घायल हो गए हैं. वहीँ दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें जबलपुर रेफर किया गया है. देर रात करीब ढाई बजे जबलपुर की तरफ से आ रही मिनी बस नोहटा पुल के नीचे गिर गई. बस में सवार लोग जबलपुर से मथुरा तीर्थ यात्रा के लिए जा रहे थे.

Advertisement

 

व्यारमा नदी के इस पुल के आसपास रहने वाले लोगो ने रात के सन्नाटे में जब आवाज सुनी तो लोग मदद के बाहर निकले और स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा. जहां उनका इलाज जारी है. इलाके के एसडीएम सौरभ गंधर्व और एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने रात में ही मोर्चा संभाला और पीड़ितों की मदद की. घायलों को बेहतर इलाज मिले इसके लिए प्रशासन मुस्तैद है.

 

Advertisements