दमोह: सड़क पर आई गाय, ब्रेक लगाते ही पुल से नीचे गिरा ट्रैक्टर, ड्राइवर गंभीर घायल

दमोह : जिले के बटियागढ़ में जूड़ी नदी पुल पर सामने से आ रही गाय को बचाने के प्रयास में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया घटना में घनश्यामपुरा निवासी चालक फिरोज खान उम्र 28 गंभीर रूप से घायल हो गया गनीमत रही कि जहां ट्रैक्टर गिरा, वहां गहराई कम थी सीमेंट से भरी ट्रॉली पुल पर ही अटक गई.

Advertisement

घटना सोमवार दोपहर की है घनश्यामपुरा के व्यापारी राकेश जैन बटियागढ़ में अनाज बेचने आए थे वापसी में वे ट्रॉली में सीमेंट भरकर ले जा रहे थे इसी दौरान पुल पर गाय आ जाने से ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया घायल चालक को पहले बटियागढ़ अस्पताल ले जाया गया प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.उनका इलाज जारी है.

Advertisements