दमोह: चाकूबाजी में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, आरोपियों को सजा दिलवाने शव लेकर कोतवाली थाने पहुंचे परिजन

दमोह: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुरा वार्ड में चाकूबाजी की एक पुरानी घटना अब हत्या के मामले में बदल गई है. 15 अप्रैल की रात हुए हमले में गंभीर रूप से घायल हुए युवक शेख जावेद की जबलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद परिजन शव लेकर कोतवाली थाने पहुंचे और आरोपियों पर हत्या की धारा बढ़ाने की मांग की.

मृतक के भतीजे शेख आबिद ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना वाले दिन धर्मपुरा में भोला ठाकुर और इलू रैकवार के बीच विवाद हुआ था. इसी दौरान भोला ठाकुर शेख जावेद को घर से बुलाकर विवाद की जगह ले गया. वहां बीच-बचाव के प्रयास में शेख जावेद पर इलू रैकवार, नित्तू रैकवार, मुसद्दी, संदीप और अन्य करीब चार लोगों ने मिलकर चाकू से हमला कर दिया.

घटना के बाद जब परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे तो नित्तू ने हवाई फायरिंग कर दी और हमलावर मौके से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल शेख जावेद को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. कमर के ऊपर चाकू लगने से उनकी स्थिति गंभीर बनी रही. प्रारंभ में पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 326 (गंभीर चोट) के तहत मामला दर्ज किया था.

लगभग दो महीने तक चले इलाज के बाद शेख जावेद की मौत हो गई. इसके बाद परिजन शव को लेकर कोतवाली थाने पहुंचे और आरोपियों पर हत्या की धारा (302) जोड़ने की मांग करने लगे. परिजनों के थाने में देर तक बैठे रहने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई. एसपी के निर्देश पर परिजनों के बयान लिए गए और शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

एडिशनल एसपी सुजीत भदौरिया ने बताया कि घटना में सात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था, जो वर्तमान में जमानत पर हैं. अब पीड़ित की मौत हो जाने के कारण धारा 302 (हत्या) को प्रकरण में जोड़ा जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

Advertisements