दमोह: गौ हत्या मामले में एक माह बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई तो फूटा गुस्सा, बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने किया चक्काजाम

दमोह: जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां गौ हत्या के एक महीने पुराने मामले में कार्रवाई नहीं होने पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और त्वरित कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के मुताबिक, चंडी चोपरा गांव में एक माह पूर्व गौ हत्या की घटना के बाद अब तक गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अंजू खत्री ने कहा कि हमने तीन दिन पहले पुलिस को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। गौ तस्करी और गौ हत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं और प्रशासन चुप है हम दोषियों की गिरफ्तारी चाहते हैं।

हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एएसपी सुजीत सिंह भदौरिया ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।

एसपी सुजीत सिंह भदौरिया ने कहा कि इस मामले में एक संदिग्ध ने आत्महत्या कर ली थी, जिससे जांच में कुछ समय लगा है। हम सभी एंगल से जांच कर रहे हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के आश्वासन के बाद आखिरकार प्रदर्शनकारियों ने अपना आंदोलन समाप्त किया और हाईवे को खुलवा दिया। लेकिन चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Advertisements
Advertisement