Left Banner
Right Banner

दमोह : सिंग्रामपुर जंगल में बैंक अधिकारी की कार पलटी: पति-पत्नी, दो बच्चे घायल; दौरे से लौट रहे कलेक्टर और एसपी ने की मदद

दमोह : जिले के जबेरा में सिंग्रामपुर-सतघटिया जंगल क्रॉसिंग पर गुरुवार शाम एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार चला रहे एसबीआई के क्षेत्रीय कृषि क्रेडिट अधिकारी अनिल कोस्टी, उनकी पत्नी और दो बच्चे मामूली रूप से घायल हुए.अधिकारी अपने परिवार के साथ सागर से दमोह होते हुए जबलपुर जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई.

जिस समय यह दुर्घटना हुई, उसी समय कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी सहित प्रशासनिक अधिकारी 5 अक्टूबर को जबेरा क्षेत्र में राज्यपाल के आगमन की तैयारी के लिए किए गए स्थल निरीक्षण से लौट रहे थे. दोनों वरिष्ठ अधिकारी तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और तत्काल प्रभाव से घायलों को सुरक्षित निकालवाया.उन्हें तुरंत जबेरा अस्पताल भेजा गया, जहां जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने घायलों का तात्कालिक इलाज सुनिश्चित किया.

सभी घायलों की स्थिति सामान्य

जबेरा अस्पताल में भर्ती घायलों में चालक अनिल कोस्टी को सामान्य चोटें आईं, जबकि उनकी पत्नी को कमर में चोट लगी थी.सीबीएमओ, जबेरा, डॉ. डी.के. राय ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति सामान्य है.प्राथमिक इलाज के बाद परिवार के सदस्य निजी वाहन से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए. घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मार्ग पर आवश्यक सुरक्षा और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.घायलों की स्थिति सामान्य होने की पुष्टि के बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक दमोह के लिए रवाना हुए.

Advertisements
Advertisement