रीठी : तहसील क्षेत्र में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल का असर लगातार जारी है मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलने में हो रही है भारी परेशानी रीठी तहसील के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में जहां संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं.
इन कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें स्थायी किया जाए, वेतन में बढ़ोतरी की जाए और काम के घंटे तय किए जाएं उनका कहना है की हम लंबे समय से बिना स्थायीत्व के काम कर रहे हैं हमारी मेहनत का उचित मोल नहीं मिल रहा. जब तक सरकार हमारी मांगें नहीं मानती, हमारी हड़ताल जारी रहेगी.
हड़ताल के चलते स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ा असर पड़ा है. कई ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीज भी परेशान हो रहे है अस्पतालों में स्टाफ की कमी से प्राथमिक इलाज भी मुश्किल हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं हड़ताल का असर अगर जल्द नहीं सुलझा, तो इसका गंभीर प्रभाव रीठी क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ सकता है.
इसी के चलते आज भी संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल जारी है उनका कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती तब तक हम हड़ताल पर डटे रहेंगे ऐसी स्थिति में रीति सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं पर बुरा असर और पड़ रहा है.