Left Banner
Right Banner

दमोह: ट्राई साइकिल की बैटरी निकालकर शराब की तस्करी करते पकड़ा गया दिव्यांग, मामला हुआ दर्ज

 

मध्य प्रदेश : दमोह में अवैध शराब का कारोबार और शराब लंबे समय से सुर्ख़ियों में है, और लगातार अवैध शराब की तस्करी  के मामले सामने आ रहे हैं इस बीच एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जब यहां तस्करों ने तस्करी  का नया तरीका ईजाद किया और दिव्यांग को इसमें शामिल कर उसकी ट्राई साइकिल के जरिये शराब की खेप पहुंचाने का काम कराया जा रहा था.

इस तस्करी के तरीके को आप देखकर हैरान हो जाएंगे , जिसका एक वीडियो सामने आया है, मामला दमोह जिले के रनेह कस्बे का है, इस इलाके में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एक नशा विरोधी संगठन भगवती मानव कल्याण संगठन मुहिम चला रहा है, और लगातार शराब तशकरो को पुलिस के जरिये पकड़वाने का काम कर रहा है.

इस संगठन के लोगो ने एक दिव्यांग को पकड़ा जिसे लेकर सूचना मिली थी कि दिव्यांग शख्स अपनी ट्राई साइकिल के जरिये शराब की तश्करी कर रहा है. जो ट्राई साइकिल सरकार ने इस दिव्यांग को आने जाने के लिए दी उसका इस्तेमाल ये दिव्यांग शख्स शराब ढोने के लिए कर रहा था. बाइक के पिछले हिस्से में एक बड़ा बॉक्स बना है जिसमे बाइक की बैटरी लगी होती है लेकिन दिव्यांग ने इस बॉक्स से बैटरी निकालकर उसमे शराब की बोतलें भरी और ये शराब अवेध संचालित अड्डो पर सप्लाय करता था. जब लोगो ने उसे पकड़ा तो बाइक के बैटरी बॉक्स में अवैध शराब भरी हुई थी.

 

इस दिव्यांग ने स्वीकार किया कि उसने बाइक की बैटरी निकालकर उसमें शराब की बोतलें भरी और हांथो से बाइक चलाकर वो शराब सप्लाय करता है. दिव्यांग के मूताबिक रनेह कस्बे का ही एक शख्स उससे ये काम करा रहा था और इसके बदले उसे सौ रुपये मिलते हैं, दिव्यांग बता रहा है कि बीते एक महीने से वो रोजाना इसी तरह शराब की सप्लाय कर रहा है, फिलहाल संगठन के लोगो ने इस दिव्यांग को शराब के साथ रनेह पुलिस के हवाले किया है और पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement