दमोह : जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र के पिपरिया में बड़ी माता चौराहे के पास एक खेत के खलिहान में बीती रात भीषण आग लग गई. इस आग में किसान बलराम यादव की करीब तीन एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. आग की चपेट में पास में रखा किसान जितेंद्र साहू का ट्रैक्टर भी आ गया और पूरी तरह जल गया.
इस हादसे में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई गई है. आग लगते ही किसानों ने दमकल विभाग और हिंडोरिया थाना पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, तब तक खेत में रखा सारा अनाज और ट्रैक्टर जलकर नष्ट हो चुका था.
पीड़ित किसान ने आशंका जताई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर फसल में आग लगाई है. इस घटना के बाद किसान बेहद दुखी है और उसका रो-रोकर बुरा हाल है. किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है ताकि उन्हें हुए भारी नुकसान की भरपाई की जा सके.
यह घटना दमोह जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव की है, जहां एक ही रात में पूरी फसल जलकर राख हो गई. इस घटना से इलाके के किसानों में दहशत और आक्रोश का माहौल है, और वे सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.