भीषण आग से धधका दमोह का जंगल, वन विभाग और ग्रामीणों ने मिलकर टाला बड़ा हादसा

मध्य प्रदेश : दमोह में रविवार दोपहर को सागौनी वन परिक्षेत्र के पड़री टोला के समीप जंगल में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते दो किलोमीटर के दायरे तक फैल गई। स्थानीय निवासी भारत सिंह ने इसकी सूचना सरपंच प्रतिनिधि अमन जैन को दी, जिन्होंने तुरंत सागौनी रेंजर अखिलेश चौरसिया को सूचित किया.

Advertisement

वन विभाग की टीम, जिसमें डिप्टी रेंजर जगदीश समदड़िया, राम सफल बैगा, राहुल सिंह और सलीम बख्श शामिल थे, मौके पर पहुंची. स्थानीय युवा कमलेश सिंह, दीपेंद्र सेन, हीरा सिंह और हरि ग्यादीन कौल ने भी वन विभाग का साथ दिया. सभी ने मिलकर पेड़ों की गिल्ली, झाड़ियों को काटकर और फायर लाइन बनाकर आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया.

लगभग 6 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि आग लगने का कारण अज्ञात है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी चरवाहे या राहगीर द्वारा फेंकी गई जलती बीड़ी से सूखी पत्तियों में आग लग गई होगी. सौभाग्य से जंगल को कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ, केवल सूखी पत्तियां जलकर राख हो गईं. यदि समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं पाया जाता, तो यह रामपुर टोला तक पहुंच सकती थी.

डिप्टी रेंजर जगदीश समदड़िया ने बताया कि वन विभाग और ग्रामीणों के बीच समन्वय और त्वरित कार्रवाई के कारण बड़ी घटना होने से बच गई. यह घटना स्थानीय लोगों की जागरूकता और वन सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का उदाहरण है.

Advertisements