Left Banner
Right Banner

दमोह: दिल दहला देने वाले अंधे हत्याकांड का खुलासा, CCTV कैमरों ने उगला राज

मध्य प्रदेश: दमोह जिले में लगातार सामने आ रही आपराधिक वारदातों के बीच कोतवाली पुलिस को एक वीभत्स अंधे हत्याकांड का खुलासा करने में कामयाबी हासिल हुई है. और पुलिस ने हत्या के दोनो आरोपियो को धर दबोचा है, दरअसल बीती 7 तारीख की सुबह सुबह नया बाजार वार्ड स्थित आरएसएस कार्यालय के पास नाले में एक युवक का शव मिला था. इस शव के ऊपर कई पत्थर पड़े हुए थे, और पहली ही नजर में ये हत्या का मामला समझ में आ गया था.

मृतक की शिनाख्त संदीप दुबे के रूप में हुई थी. ये वारदात पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी, लेकिन इस इलाके में लगे कुछ निजी सीसीटीवी कैमरे पुलिस के लिए मददगार बन गए. पुलिस ने जब कैमरे खंगाले तो साफ नजर आया कि, दो लोग संदीप को मारते हुए ले जा रहे हैं, और इन्ही फुटेज का आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची.

कोतवाली प्रभारी आंनद राज के मूताबिक मृतक और आरोपियो के बीच मे दोस्ती थी, कुछ दिन पहले इनमे आपस मे विवाद हुआ था और घटना की रात तीनो ने शराब पी और पुरानी बात का बदला लेने इस वारदात को अंजाम दिया गया.

Advertisements
Advertisement