Left Banner
Right Banner

दमोह: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, बिजली कर्मचारी की मौके पर ही मौत…चालक फरार

दमोह: जिले के नोहटा थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेजगढ़ दक्षिण संभाग में कार्यरत आउटसोर्स लाइनमैन इंदुर सिंह (50 वर्ष) की ट्रक से टक्कर में मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, यह दुखद घटना रात करीब 10 बजे की है, जब इंदुर सिंह बिजली सुधार का कार्य पूरा कर अपनी बाइक से अपने घर मौजीलाल खमरिया लौट रहे थे.

तभी रास्ते में राजघाट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक (नंबर एमपी 20 ZS 6408) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग निकला. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

मंगलवार सुबह पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम कराया और फिर शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद गांव और परिवार में शोक की लहर है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और फरार चालक की तलाश की जा रही है.

Advertisements
Advertisement