मध्य प्रदेश : दमोह जिले के निवास गांव में बुधवार सुबह एक भयावह आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया. यह आग बलजू बंसल के घर में लगभग सुबह 11 बजे के आसपास लगी और कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया. आग इतनी तेज थी कि घर में रखी मोटरसाइकिल, कृषि उपकरण, अनाज और अन्य कीमती सामान देखते ही देखते जलकर राख हो गए.
ग्रामीणों की सूझबूझ से बुझी आग
आग लगने की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी. वहां मौजूद लोगों ने पाइपलाइन से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, जिसमें वे सफल भी रहे. यदि ग्रामीण समय पर सक्रियता नहीं दिखाते, तो आग और भी ज्यादा फैल सकती थी और नुकसान कहीं ज्यादा हो सकता था.
आग लगने के कारण अज्ञात, प्रशासन कर रहा जांच
आग लगने की सूचना मिलते ही मड़ियादो थाना पुलिस और प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई। सूचना पर तुरंत नायब तहसीलदार, पटवारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षति का आकलन किया. प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस अग्निकांड में करीब साढ़े तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है. हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
गांव में दहशत का माहौल, परिवार सदमे में
इस अचानक हुई घटना से बलजू बंसल और उनका परिवार सदमे में है. आग के कारण पूरे परिवार का कीमती सामान जलकर राख हो गया, जिससे उनका आर्थिक रूप से बड़ा नुकसान हुआ है. गांव में भी इस घटना के बाद डर का माहौल है, क्योंकि गर्मी के मौसम में ऐसी घटनाएं अक्सर बढ़ जाती हैं.
प्रशासन से मदद की उम्मीद
ग्रामीणों और पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ताकि वे अपने घर और जीवन को फिर से संवार सकें. फिलहाल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इस मामले में राहत और मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है.