Vayam Bharat

दमोह: मोदी बोले- आतंक का सप्लायर पड़ोसी आटे को तरस रहा, INDI गठबंधन वाले भगवान राम की पूजा को पाखंड बताते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा- हमारा एक पड़ोसी जो आतंक का सप्लायर था वो अब आटे की सप्लाई के लिए तरस रहा है. ऐसे हालातों में हमारा भारत दुनिया में सबसे तेजी से विकसित हो रहा है.

Advertisement

पीएम मोदी शुक्रवार दोपहर में दमोह में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और INDI अलायंस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये लोग सनातन को डेंगू-मलेरिया कहते हैं. भगवान राम की पूजा को पाखंड बताते हैं.

पीएम मोदी ने कहा- जब दुनिया में युद्ध का माहौल हो. घटनाएं घट रही हो. तो भारत में युद्ध स्तर पर काम करने वाली सरकार बहुत जरूरी है. ये काम पूर्ण बहुमत वाली भाजपा सरकार ही कर सकती है. स्थिर सरकार कैसे देश और देशवासियों के हित में काम करती है, ये हमने बीते वर्षों में देखा है.

मोदी बोले- ओरछा में हमारे भगवान राम राजा के रूप में विराजित हैं. बुंदेलखंड की धरती देख रही कैसे कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले कहते हैं, हमारा सनातन डेंगू-मलेरिया है. अध्योध्या में राम मंदिर बना है, उसके भी ये विरोधी हैं. राम की पूजा को पाखंड बताते हैं. ये सब वोट की राजनीति के लिए करते हैं.

Advertisements