दमोह : 10 वीं में फेल छात्रा ने कुएं में लगाई छलांग, आसपास के लोगों ने बचाई जान, अस्पताल में भर्ती

दमोह : जिले के पटना गांव में 10 वीं में फेल होने पर एक छात्रा ने कुएं में छलांग लगा दी.सौभाग्य से आसपास मौजूद लोगों ने उसे कुएं में कूदते देखा.उन्होंने तुरंत उसे बाहर निकाला.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही हटा तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी और हटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.छात्रा को उसके परिजनों के साथ हटा अस्पताल भेजा गया.

तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि छात्रा को समय रहते बचा लिया गया है.उसे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है छात्रा फिलहाल सुरक्षित है और उसकी देखभाल की जा रही है.

मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है जिसके बाद छात्रा ने परीक्षा परिणाम देखा जिसमें वह फेल हो गई जिसके कारण छात्र ने कुएं छलांग लगा दी गनीमत यह रही की मौके पर उपस्थित लोगों ने तत्काल ही छात्रा को कुएं से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया जहां पर डॉक्टरों ने तत्काल ही छात्र का इलाज शुरू कर दिया हलाकी घटना के बाद से छात्रा की हालत में सुधार बताया गया है.

Advertisements