दमोह, मध्य प्रदेश : दमोह जिले में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जिले के पथरिया थाने के बांसा गांव में लोगो की आस्था का केंद्र बने प्राचीन हरसिद्धि मंदिर में देर रात चोरी हो गई. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. चोरी की भनक लगी तो 75 साल की बुजुर्ग ने चोरों का पीछा किया, पर उसे पकड़ने में असमर्थ रहा. और चोर दान पेटी उड़ा ले गए.
घटना रात 2 बजे की बताई जा रही है. हरसिद्धि मंदिर के सामने रहने वाली 75 साल की बुजुर्ग राधारानी को मंदिर से कुछ आवाज़ें आई. तो महिला घर से बाहर निकली और देखा तो कुछ लोग मंदिर के पास थे. बुजुर्ग ने उनका पीछा किया लेकिन चोर तब तक चोरी कर के भाग चुके थे. इसके बाद बुजुर्ग राधारानी ने मंदिर के पुजारी को उठाया और जब पुजारी ने देखा तो मंदिर की दान पेटी गायब थी.
रात में ही पूजारी ने सरपंच और मंदिर से जुड़े लोगों को खबर की. मामले की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. पुजारी के अनुसार दान पेटी तीन सालों से नहीं खुली है और उसमें 50 हजार के आसपास रुपये होने की संभावना है. फिलहाल पुलिस ने फारेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाकर जांच शुरू की है. एसडीओपी रघु केशरी के अनुसार चोरी के इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्दी ही चोरों तक पहुंचा जाएगा.