दमोह : जमीनी विवाद के चलते तीन युवकों ने फोड़ा महिला का सिर, अब तक नहीं हुई कार्रवाई

दमोह : झरीखेड़ा जमीनी विवाद के चलते में 42 वर्षीय महिला पर तीन लोगो ने मिलकर कुल्हाड़ी से हमला कटनी जिले रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत झरीखेड़ा में एक 42 वर्षीय महिला पर गांव के ही राजा राम पटेल जगन पटेल और हरिराम पटेल ने जमीनी विवाद के चलते कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसके कारण महिला के सिर पर गंभीर चोट आ गई घटना के बाद पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है.

Advertisement

पुलिस ने पीड़ित महिला को इलाज के लिए रीठी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां महिला का इलाज किया जा रहा है. पीड़ित महिला के परिजनों ने आज सोमवार 17 मार्च को बताया है की पुलिस ने अभी तक दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

 

पीड़ित ने मामले पर बताया है की जमीनी विवाद को लेकर यह हमला किया गया है जिसमे गांव के ही तीन लोगो ने यह घटना को अंजाम दिया हैं.

पीड़ित महिला के सिर पर गंभीर चोट आई है पीड़ित महिला का इलाज रीठी सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है.

पीड़ित महिला के सिर पर गंभीर चोट होने की वजह से महिला की हालत गंभीर है. पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की ऐसा आरोप परिजनो ने लगाया है.

Advertisements