दमोह: अंधे मोड़ पर दो बाइकों की जोरदार टक्कर, शिक्षक समेत 4 गंभीर रूप से घायल

दमोह: जिले के तेंदूखेड़ा अनुविभाग अंतर्गत दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर तेजगढ़ गांव के पास सोमवार शाम दो बाइक आपस में टकरा गईं. हादसे में चार लोग घायल हुए, जिनमें एक शासकीय शिक्षक वीरेंद्र राजपूत की हालत नाजुक बताई जा रही है. दमोह जिले के तेंदूखेड़ा अनुविभाग अंतर्गत दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर तेजगढ़ गांव के पास सोमवार शाम दो बाइक सवार आपस में टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक शासकीय शिक्षक भी थे.

सभी चारों घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. शिक्षक की हालत नाजुक होने पर जबलपुर रेफर किया गया. पुलिस ने मामला जांच में लिया है. जिस जगह हादसा हुआ है, वहां अंधा मोड़ है, जहां कोई सूचना बोर्ड नहीं होने से यह हादसे हो रहे हैं. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, तेजगढ़ निवासी वीरेंद्र राजपूत शिक्षक जो पटेरिया स्कूल से अपने घर तेजगढ़ आ रहे थे.

अंधे मोड़ पर सड़क किनारे लगी झाड़ियों के कारण सामने आ रहे अन्य बाइक सवार दिखाई नहीं दिए और दोनों बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोगों को चोट आई, जिसमें शिक्षक वीरेंद्र राजपूत अधिक घायल हुए. सभी घायलों को डायल 100 की मदद से इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.

शिक्षक की हालत गंभीर होने पर परिजन इलाज के लिए जबलपुर ले गए. वहां भी उनकी हालत गंभीर बनी है. उसके अलावा पटेरिया निवासी भूरा पिता प्रेम सिंह आदिवासी भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेहोशी की हालत में तेन्दूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इस हादसे में चार वर्षीय अनुराधा पिता ओमकार आदिवासी को गले में ज्यादा चोट आई है.

उसके अलावा बच्ची की मां अंजना पति ओमकार आदिवासी (24) भी घायल हो गईं. दोनों को तेन्दूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. मां-बेटी बटियागढ़ की निवासी हैं, जो अपने रिश्तेदार के साथ पटेरिया जा रही थीं. रास्ते में हादसे के शिकार हो गईं. स्थानीय ग्रामीणों ने डायल हंड्रेड की मदद से घायलों को तेन्दूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.

सड़क किनारे लगी हैं झाड़ियां

ग्रामीणों ने कहा है कि सड़क के आजू-बाजू झाड़ियां होने से हादसे हो रहे हैं. जिस कारण सामने वाले वाहन दिखाई नहीं देते हैं और हादसे के शिकार हो जाते हैं. वहीं ग्रामीणों ने यह भी कहा कि सड़क बनाने वाली कंपनी द्वारा स्पीड ब्रेकर नही बनाएं जाने से वाहन रफ्तार से निकलते हैं और हादसे के शिकार हो जाते हैं. लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इन स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाएं जाए, जिससे हादसों को रोका जा सके. तेजगढ़ पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement