Left Banner
Right Banner

दमोह: पुलिया पर दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर, एक चालक गंभीर रूप से घायल…बचाव कार्य जारी

दमोह: जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक, गेवलारी की पुलिया के पास दो ट्रकों में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी भीषण थी कि एक ट्रक का चालक केबिन में ही बुरी तरह फंस गया. घटना की सूचना मिलते ही बटियागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ट्रक तेज रफ्तार में थे और पुलिया के पास मोड़ पर आमने-सामने आ गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आस-पास के ग्रामीणों ने जोरदार आवाज सुनी और तुरंत मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को सूचित किया. बताया जा रहा है कि हादसे में एक ट्रक चालक बुरी तरह फंस गया है, जिसे निकालने के लिए गैस कटर मंगवाया गया.

बचाव कार्य में स्थानीय लोग भी पुलिस की मदद कर रहे हैं. फिलहाल घायल चालक को बाहर निकालने की कोशिशें जारी हैं. पुलिस ने सड़क पर जाम की स्थिति को देखते हुए यातायात को डायवर्ट किया है. दूसरी ओर, हादसे की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और एंबुलेंस तैयार खड़ी कर दी गई है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाना प्रतीत हो रहा है. हालांकि, विस्तृत जांच के बाद ही सही कारण स्पष्ट होगा. ट्रकों के टकराने से दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. एक ट्रक का चालक सुरक्षित बाहर निकल आया है, लेकिन दूसरा चालक गंभीर रूप से फंसा हुआ है.

घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है. मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए हैं. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए राहत कार्य को प्राथमिकता दी है. फिलहाल घायल चालक को निकालकर अस्पताल भेजने की कवायद जारी है. डॉक्टरों का कहना है कि तुरंत इलाज शुरू किया गया तो उसकी जान बचाई जा सकती है.

दमोह जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसे यातायात नियमों की अनदेखी और तेज रफ्तार का नतीजा बताई जा रही है. पुलिस प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वाहन चलाते समय गति सीमा का पालन करें और सावधानी बरतें.

Advertisements
Advertisement