दमोह: नवविवाहिता की मौत पर हंगामा, गुस्साए परिजनों ने हत्या के शक में ससुर को पीटा

दमोह: जिला अस्पताल में एक नवविवाहिता की मौत से हड़कंप मच गया. 20 वर्षीय यशोदा अहिरवार की मौत की खबर सुनते ही उसके मायके पक्ष के लोग गुस्से में आ गए और अस्पताल परिसर में ही ससुर की जूते-चप्पलों से पिटाई कर दी. हालात बिगड़ते देख पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा, तब जाकर स्थिति नियंत्रण में आई.

Advertisement

6 महीने पहले हुई थी शादी

यशोदा अहिरवार की शादी छह महीने पहले बंडा जिले के सिंगरोंन गांव में आकाश अहिरवार से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल में उसके साथ प्रताड़ना शुरू हो गई थी. मायके वालों का आरोप है कि उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया जाता था.

 

शादी समारोह से बुलाया और मौत की खबर आई

करीब एक सप्ताह पहले यशोदा अपने चाचा के घर गढ़ाकोटा में एक शादी समारोह में गई थी. तभी उसके पति आकाश ने फोन कर उसे तुरंत ससुराल लौटने को कहा. उसका देवर उसे लेने आया, और यशोदा ससुराल चली गई. लेकिन कुछ दिन बाद ही परिवार को सूचना मिली कि उसने जहर खा लिया और दमोह जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

मां ने लगाया हत्या का आरोप

मृतका की मां जानकी अहिरवार का कहना है कि यदि यशोदा ने वास्तव में जहर खाया था, तो उन्हें तुरंत सूचित क्यों नहीं किया गया? उन्हें संदेह है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. इस सदमे और गुस्से में उन्होंने ससुर को देखते ही पीटना शुरू कर दिया.

 

जांच में जुटी पुलिस 

अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और गढ़ाकोटा पुलिस से जांच में सहयोग मांगा गया है. अब पुलिस ससुरालवालों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच कर रही है. यशोदा की मौत आत्महत्या थी या हत्या, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

Advertisements