दमोह : जिले की ग्राम पंचायत बम्हनी के ग्राम कुदवारी में पानी की गंभीर समस्या के चलते ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला. गर्मी के शुरुआती दिनों में ही गांव के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरसने लगे हैं.
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी नल-जल योजना
ग्रामवासियों के अनुसार, एक साल पहले सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नल जल योजना के तहत गांव में पानी की टंकी का निर्माण किया गया था. शुरुआत में ग्रामीणों को लगा कि अब पानी की समस्या से राहत मिल जाएगी, लेकिन यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई.
ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण पानी की टंकी बेहद घटिया गुणवत्ता की बनी है. टंकी का ऊपरी हिस्सा खुला हुआ है, जिससे उसमें गंदगी और जानवरों का मल-मूत्र गिरता रहता है. कई बार उड़ने वाले पक्षी और बंदर टंकी में गिरकर मर जाते हैं, जिससे पानी दूषित हो जाता है. जब कभी पानी की सप्लाई चालू होती है, तो यही गंदा पानी ग्रामीणों के घरों तक पहुंचता है, जिससे लोग बीमार पड़ने लगे हैं.
नियमित आपूर्ति का अभाव, गर्मी में बढ़ी परेशानी
ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि पानी की सप्लाई कभी नियमित नहीं होती. कभी महीने में सिर्फ 5 दिन पानी आता है, तो कभी दो महीनों में 15 दिन ही सप्लाई मिलती है. जब भी कोई तकनीकी खराबी आती है, तो दो-दो महीने तक सप्लाई बंद रहती है.
अब गर्मी की शुरुआत होते ही हालात और खराब हो गए हैं. गांव में नल-जल योजना तो शुरू हुई, लेकिन उसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. सरकार भले ही हर घर को जल पहुंचाने के दावे कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है.
गांव के लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है, ताकि उन्हें साफ और नियमित पानी मिल सके.