दमोह: शादी का जश्न मातम में बदला, रास्ते में लाठियों से पीटकर युवक की हत्या

दमोह :  पथरिया ब्लॉक के नंदरई गांव में मंगलवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई. शादी समारोह से लौट रहे 27 वर्षीय राम रतन आदिवासी की चार लोगों ने लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

Advertisement

घटना रात करीब 9:30 बजे की है.राम रतन गांव में बाबूलाल राठौर के यहां चल रहे शादी समारोह के भोज से घर लौट रहा था। रास्ते में मुट्ठे आदिवासी, चंदू आदिवासी, रतन और मोहन आदिवासी ने उसे घेर लिया.चारों ने लाठियों से हमला कर दिया.

जब तक परिवार के लोग बचाने पहुंचे, राम रतन बेहोश हो चुका था.उसे पथरिया स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.मोह के सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

जानकारी के अनुसार मृतक के पिता मिठू आदिवासी ने बताया कि आरोपियों से पुराना विवाद था.दोनों परिवार पड़ोस में रहते हैं.राम रतन तीन भाइयों में से दूसरे नंबर का था.वह मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता था.

बता दें यह घटना दमोह जिले के के पथरिया ब्लॉक के नंदरई गांव में मंगलवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई. शादी समारोह से लौट रहे 27 वर्षीय राम रतन आदिवासी की चार लोगों ने लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

Advertisements