दमोह: शादी के बाद लौट रही बारात हादसे का शिकार, 1 की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

दमोह : जिले के सहजपुर और इमली डोल के बीच बुधवार रात बारात से लौट रहा 407 वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 36 वर्षीय सुरेश सेन की मौत हो गई.

Advertisement

वाहन में दहेज सामान के साथ 10 लोग सवार थे. हादसे में 6 बाराती घायल हो गए. घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. तीन घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जबलपुर रेफर किया गया है.

तेंदूखेड़ा सीबीएमओ डॉक्टर आर. आर. बागरी के अनुसार, जबलपुर रेफर किए गए घायलों में कल्लन बाई आदिवासी (50) देवी सिंह आदिवासी (70) और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं. देवी आदिवासी और कल्लन बाई की स्थिति नाजुक है। दोनों के सिर में गंभीर चोट आई हैं.

घटना महगवा खुर्द गांव से इमलीडोल गांव गई एक आदिवासी परिवार की बारात से जुड़ी है. शादी के बाद लौटते समय उतार वाले रास्ते पर वाहन अनियंत्रित हो गया. मृतक सुरेश सेन का पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह तेंदूखेड़ा में किया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया.

Advertisements