दमोह : मड़ियादो: जिले के हिनमतपटी गांव में गुरुवार सुबह एक खेत में गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई, जिससे किसान प्रह्लाद सिंह की महीनों की मेहनत पलभर में राख होने की कगार पर पहुंच गई. लेकिन आसपास के किसानों ने तेजी से मोर्चा संभाला और ट्रैक्टर चलाकर आग का संपर्क तोड़ते हुए बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
शॉर्ट सर्किट बना आग की वजह
प्रारंभिक जांच में खेत के पास से गुजर रही बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की संभावित वजह बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज हवा के चलते बिजली के तारों में स्पार्क हुआ, जिससे निकली चिंगारी ने देखते ही देखते गेहूं की खड़ी फसल को अपनी चपेट में ले लिया.
किसानों की सूझबूझ से बचा बड़ा नुकसान
जब खेत में धधकती आग को ग्रामीणों ने देखा तो तुरंत ट्रैक्टर और अन्य साधनों की मदद से आग को आगे बढ़ने से रोका. ट्रैक्टर से खेत जोतकर आग का संपर्क तोड़ा गया, जिससे बाकी खेतों तक लपटें नहीं पहुंच पाईं.
गांव में दहशत, किसानों की मेहनत पर पानी
फसल पककर कटाई के लिए तैयार थी, लेकिन इस घटना ने किसान प्रह्लाद सिंह को भारी नुकसान पहुंचाया. गांव के अन्य किसान भी सहमे हुए हैं, क्योंकि इस समय चारों तरफ खेतों में गेहूं की फसल खड़ी है और आग लगने का खतरा बना रहता है.
प्रशासन से मदद की मांग
पीड़ित किसान और अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे और बिजली लाइन की जांच करवाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है.