दमोह : जिले के खमरिया गांव में सोमवार सुबह हुए सनसनीखेज घटनाक्रम में छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मार दी.फसल कटाई के ठेके को लेकर दोनों भाइयों में विवाद चल रहा था। इसी विवाद के दौरान छोटे भाई ने लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया.इलाज के दौरान बड़े भाई की मौत हो गई.
विवाद की जड़ – फसल कटाई का ठेका
पुलिस के अनुसार मृतक बिहारी पटेल (50) और उसका छोटा भाई रघुवीर पटेल उर्फ वीरन खेतिहर मजदूर हैं। मृतक ने गांव के ही सुख सिंह से उड़द की फसल कटाई का ठेका कम दाम में ले लिया था.इस बात पर आरोपी भाई नाराज था.
रविवार रात दोनों भाइयों में विवाद हुआ था.परिजन ने समझाइश देकर मामला शांत कराया, लेकिन सोमवार सुबह बिहारी खेत की ओर जा रहा था तभी आरोपी वीरन रास्ते में बंदूक लेकर बैठा था.उसने गोली चला दी, जो सीधे बिहारी के सीने में लगी.
बेटे ने पहुंचाया अस्पताल
गोली की आवाज सुनकर मृतक का बेटा प्रकाश मौके पर पहुंचा.उसने पिता को लहूलुहान हालत में देखा और परिजनों की मदद से हटा सिविल अस्पताल ले गया.इलाज के दौरान ही बिहारी की मौत हो गई.
बहू ने किया बड़ा खुलासा
बिहारी की बहू वर्षा ने पुलिस को बताया कि सुबह चाचा रघुवीर बंदूक लेकर घर आए थे.उन्होंने धमकी भी दी, लेकिन कहा कि बहू को नहीं मारेंगे.इसके बाद जब ससुर खेत जा रहे थे, तभी रास्ते में उन पर गोली चला दी गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर कमरे में बंद कर दिया और बंदूक छीन ली.
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलने पर एसडीओपी प्रिया सिंधी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। आरोपी को गिरफ्तार कर बंदूक जब्त की गई. फतेहपुर चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि ठेके पर ज्यादा जमीन लेने को लेकर विवाद हुआ था। कितनी जमीन ली गई थी, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है.
आरोपी और मृतक का परिवार
मृतक बिहारी चार भाइयों में सबसे बड़ा था.
आरोपी रघुवीर तीसरे नंबर का भाई है.
आरोपी के पांच बेटियां और एक बेटा है.
मृतक बिहारी का एक बेटा प्रकाश है.