सोनभद्र : उत्तर प्रदेश के रेणुकूट में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक लगातार हो रही मौतों से इलाके में दहशत का माहौल है. रविवार को रामनवमी के दिन मुर्धवा मोड़ के पास दो अज्ञात शव मिलने की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि सोमवार को एक और दर्दनाक घटना सामने आ गई.
ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
सोमवार को रेणुकूट हाईटेक क्रॉसिंग के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही रेणुकूट पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है.
24 घंटे में तीन मौतें
रेणुकूट में पिछले 24 घंटों में तीन मौतें हो चुकी हैं, जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. लोगों में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर रेणुकूट में अचानक मौतों का सिलसिला कैसे बढ़ने लगा? लोग इन मौतों के पीछे के कारणों को जानने के लिए उत्सुक हैं.
रेणुकूट में लगातार हो रही मौतों से जुड़े सवाल पर पुलिस जांच के बाद ही मिल पाएंगे. फिलहाल, रेणुकूट में लगातार हो रही मौतों ने लोगों के मन में डर और असुरक्षा का भाव पैदा कर दिया है.