Left Banner
Right Banner

सुपौल में खूनी एसएच पर मौत का तांडव, एक साथ पति-पत्नी की गई जान

सुपौल: सुपौल में एक फिर खूनी एसएच पर मौत का तांडव देखने को मिला है. एक साथ पति-पत्नी की मौत से माहौल गमगीन हो गया है.

आपको बता दें कि त्रिवेणीगंज-जदिया मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर थाना क्षेत्र के समधीनिया रोड के पास सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती की मौत हो गई. मृतकों की पहचान अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत महथावा बाजार वार्ड संख्या 10 निवासी मु. हशाबुल के पुत्र मु. आसिफ 27 वर्ष और उसकी पत्नी आविदा खातून 24 वर्ष के रूप में की गई है.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वे त्रिवेणीगंज में मेला देखकर बाइक से अपने घर महथावा लौट रहे थे. इसी दौरान जदिया की ओर से त्रिवेणीगंज की तरफ जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो से उनकी बाइक की टक्कर हो गई. हादसे में मु. आसिफ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सुपौल रेफर किया गया. सुपौल अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. घटना के बाद स्कार्पियो चालक भागने की कोशिश में था, लेकिन वाहन का स्टेयरिंग फेल होने से गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई. बावजूद इसके चालक मौके से फरार होने में सफल रहा.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अभिषेक कुमार, एसडीपीओ विपिन कुमार, बीडीओ अभिनव भारती, सीओ प्रियंका सिंह, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचकर लोगों से घटना की जानकारी ली और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव स्वजन को सौंप दिया गया है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

 

Advertisements
Advertisement