Vayam Bharat

डांग: अहवा में एक निजी गोदाम से 4,267 किलोग्राम नकली गुड़ जब्त

प्रदेश में मिलावटी खाद्य पदार्थ पकड़े जाने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. गुजरात में राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. सख्त सजा और जुर्माना भी लगाया जाता है. जो असामाजिक तत्व हैं वो खाद्य पदार्थों में मिलावट करके आज की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने का काम कर रहे हैं. इस बीच डांग के अहवा में एक निजी गोदाम से 4,267 किलोग्राम अखाद्य गुड़ जब्त किया गया है.

Advertisement

गुड़ का इस्तेमाल आमतौर पर हर घर में किया जाता है. गुड़ खाने के अपने ही अनोखे फायदे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बढ़ती मांग को देखते हुए गुड़ में मिलावट की जा रही है और बड़े पैमाने पर ऐसा गुड़ बाजार में उपलब्ध कराया जा रहा है. मिलावटी गुड़ खाने से शरीर पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है लेकिन मिलावटखोरों को लोगों की जान की परवाह नहीं है. इस बीच पुलिस ने डांग के अहवा में एक निजी गोदाम से 4,267 किलोग्राम अखाद्य गुड़ के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक डांग के अहवा पटेलपाड़ा में अनाज किराना दुकान चलाने वाले सुनील राजपूत को भारी मात्रा में कच्चा गुड़ उतारते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. सूचना के आधार पर अहवा पुलिस को 264 डिब्बों में अमान्य गुड़ मिला. पुलिस ने 44,660 कीमत के 4,267 किलोग्राम अखाद्य गुड़ के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूरे मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements