सापुतारा में चेक पोस्ट पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन में सवार दो युवकों को एयर गन के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने एक एयर गन, एक बांस की छड़ी और एक चार पहिया वाहन बरामद किया और कुल 5 लाख रुपये जब्त किए. लोकसभा चुनाव को लेकर सापुतारा एसपी यशपाल जगनिया ने पुलिस अधिकारियों को सघन वाहन चेकिंग करने के निर्देश व मार्गदर्शन दिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ऐसे में मंगलवार शाम वाहन चेकिंग के दौरान महाराष्ट्र नंबर प्लेट वाली एक कार सापुतारा चेक पोस्ट से गुजर रही थी. पुलिस को कार में एक एयर गन मिली, जिसके पास लाइसेंस या परमिट नहीं था. फिलहाल चुनाव की स्थिति यह है कि कलेक्टर की घोषणा के बाद इन दोनों युवकों के पास एयर गन और डंडा मिला. पुलिस ने घोषणा का उल्लंघन करने पर इन्हें हिरासत में ले लिया. इस प्रकार, पुलिस को एक एयर गन और एक कार मिली और 5 लाख रुपये का कीमती सामान जब्त कर लिया गया और आगे की कार्रवाई सापुतारा पुलिस को सौंप दी गई.