Vayam Bharat

डांग: भाजपा महासचिव के घर पर बैठक में आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करने की मांग

डांग जिले के सस्ता गल्ला व्यापारियों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक का आयोजन बीजेपी महासचिव के घर पर किया गया था. इसके बाद नोडल अधिकारी को लिखित प्रतिवेदन देकर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करने और सस्ते गल्ले की दुकान के संचालक का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की गई.

Advertisement

विगत 2 मई को डांग जिले के सस्ता गल्ला व्यापारियों ने एक बैठक का आयोजन किया. साथ ही इस बैठक की सूचना व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज के जरिए दी गई. हालांकि, इस बैठक के संबंध में किसी भी प्रकार की अनुमति लिए बिना ही केशव कॉम्प्लेक्स में यह बैठक आयोजित की गई थी. लेकिन जिस जगह पर आज बैठक हुई, वह बीजेपी महासचिव का घर है और वलसाड डांग लोकसभा प्रत्याशी का कार्यालय भी वहीं है.

यह तो यह स्पष्ट है कि बैठक एक राजनीतिक मंच के तहत आयोजित की गई थी और बैठक शुरू होने पर भाजपा नेता मौजूद थे. तो एक जागरूक नागरिक, हरेशभाई जे. चौधरी ने 1950 आचार संहिता हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया और शिकायत की. लेकिन FST टीम समय पर नहीं पहुंची.

आचार संहिता तोड़ने के मामले में हरेश जे. चौधरी ने डांग जिले के नोडल अधिकारी को लिखित में शिकायत की. यह भी मांग की गई कि आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज की जाए और सस्ते गल्ले के संचालकों का लाइसेंस रद्द किया जाए.

Advertisements