Vayam Bharat

डांग: सापुतारा पुलिस टीम ने महाराष्ट्र के नासिक से भाग रहे एक वांछित आरोपी को पकड़ा

आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर डांग जिला पुलिस अधीक्षक यशपाल जगनिया और एनपीओ अधीक्षक एसजी पाटिलनाओ के निर्देश पर लगातार कार्रवाई जारी है. सापुतारा पुलिस उप-निरीक्षक एन.जेड.भोया और ए.एच.सी.ओ. शैलेशभाई सीतारामभाई बी.नं.494 और पो.को. रंजीतभाई धनजीभाई बी.नं.064 पुलिस कर्मचारियों के साथ सापूतारा पुलिस चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग कर रहे थे. शैलेश भाई सीताराम भाई नाओ को विश्वसनीय जानकारी मिली है कि, “महाराष्ट्र राज्य के नासिक जिले के अभोना पुलिस स्टेशन के जी.आर.नंबर 44/2024 ई.पी.सी. धारा-328,188,272,273 के अपराध में फरार वांछित आरोपी-चंदूभाई निवासी गलकुंड डी.आहवा जी डांग गुजरात महाराष्ट्र राज्य से बोलेरो वाहन क्रमांक जीजे-30-ए-3289 द्वारा सापूतारा से गलकुंड जा रहा था, जो उस समय सापुतारा पुलिस चेकपोस्ट पर निगरानी में था, आरोपी – चंदूभाई उर्फ चंद्रकांत हरिदास जादव 49 गलकुंड निवासी, दिनांक: अहवा जिला डांग (गुजरात) मुख्य कनासी जिला कलवान जिला नासिक (महाराष्ट्र) नाओ 11/55 बजे/2024 बजे सापुतारा पुलिस चेकपोस्ट पर आया: 12/25 सी.आर.पी.सी. उसे धारा-41(1)i के तहत हिरासत में लिया गया है. फिलहाल, सापुतारा पुलिस स्टेशन के पीएसआई एनजेड भोया ने आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए अभोना पुलिस स्टेशन को रिपोर्ट कर दी है.

Advertisement
Advertisements