शिवनाथ नदी में बाढ़ का खतरा:मोंगरा बैराज से 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा, 10 एनीकट डूबे; राजनांदगांव में 72 घंटे से बारिश

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पिछले 72 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। जिले में इस दौरान 120 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता से वनांचल और मैदानी इलाकों में मध्यम से तेज बारिश जारी है।

Advertisement

जलाशयों के कैचमेंट एरिया में तेज बारिश के कारण मोंगरा बैराज में जलभराव बढ़ रहा है। स्थिति को देखते हुए बैराज के 6 गेट खोल दिए गए हैं। पिछले 24 घंटों में बैराज से 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

Ads

बाढ़ जैसी स्थिति के कारण शिवनाथ नदी में 10 छोटे एनीकट पूरी तरह डूब गए हैं। मोहरा के छोटे पुल पर आवाजाही रोक दी गई है। नदी किनारे बसे गांवों में मुनादी कराई जा रही है। लोगों को नदी किनारे और एनीकट से दूर रहने की सलाह दी गई है। मोहारा एनीकट पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

औसत बारिश का 92%

जिले में 1 जून से अब तक 212 मिमी बारिश हुई है, जो इस अवधि की औसत बारिश का 92 प्रतिशत है। इसमें से 120 मिमी बारिश केवल पिछले तीन दिनों में दर्ज की गई है।

जुलाई में औसतन 350 मिमी बारिश होती है। राजनांदगांव और मानपुर ब्लॉक में क्रमशः 308 और 310 मिमी सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक, बारिश से जुड़े सभी सिस्टम मजबूत स्थिति में हैं।

Advertisements