मरवाही में हाथियों को खदेड़ने की खतरनाक हरकत, वन विभाग ने की सतर्क रहने की अपील

मरवाही: छत्तीसगढ़ के मरवाही में हाथियों के काफी करीब पहुंचकर उन्हें पत्थर मारने, दौड़ाने और छेड़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ ग्रामीण मरवाही में पहुंचे हाथियों को मजाक का विषय बनाते हुए उनकी जान जोखिम में डाल रहे हैं. इस लापरवाही से किसी भी वक्त कोई बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है. वन विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों को रोकने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं.

यह घटना मरवाही के कस्तूरबा गांधी हॉस्टल के सामने नर्सरी की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में ग्रामीण एक दंतैल हाथी को दोनों तरफ से घेरकर पत्थर फेंकते, उकसाते और उसे खदेड़ने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. जब हाथी जवाब में दौड़ने की कोशिश करता है, तो ग्रामीण भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार, इन हाथियों ने कुम्हारी में 4 घरों को तोड़ दिया है और 5 किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है.

मरवाही वनमंडल की डीएफओ ग्रीष्मी चांद ने इस घटना पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि लोगों का हाथियों के पास जाना और उन्हें खदेड़ने की कोशिश करना गलत है. लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. हम ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से अपील कर रहे हैं कि वे हाथी प्रभावित क्षेत्रों में जाने से बचें. उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीमें स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही हैं. साथ ही, उन्होंने कहा कि पिछले समय में हाथियों के कारण हुए नुकसान के मुआवजे कई लोगों को अभी तक नहीं मिले हैं. इसे आसानी से प्रभावित लोगों तक पहुंचाने के लिए एक विशेष अभियान जल्द शुरू किया जाएगा.

बता दें कि मरवाही वन परिक्षेत्र के जंगलों में चार हाथियों का एक दल फिर से दस्तक दे चुका है. यह दल डेढ़ महीने बाद मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से विचरण करते हुए छत्तीसगढ़ के मरवाही वन परिक्षेत्र में प्रवेश किया है. वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और हाथियों के करीब न जाने की अपील की है.

 

Advertisements