डोंगरगढ़ : रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने और चढ़ते वक्त सतर्कता रखने के लिए कई बार समझाइश दी जाती है.बावजूद इसके यात्रियों के द्वारा की जाने वाली हड़बड़ी का नतीजा यह होता है कि वे कई बार दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं.
कुछ ऐसा ही मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन से निकाल कर सामने आया है जहां देर शाम एक यात्री पैसेंजर ट्रेन में चढ़ते वक्त गिर कर ट्रेन और पटरी के बीच आ गया.गोंदिया महाराष्ट्र की ओर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में यह हादसा देखने को मिला है.
यात्री के पास से मुसरा से डोंगरगढ़ तक का रेलवे टिकट मिला है. इस दुर्घटना में यात्री गंभीर रूप से घायल हुआ है.यह दुर्घटना डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की बताई जा रही है.वही इस दुर्घटना की जानकारी लगते ही प्लेटफार्म पर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस बल के जवान पहुंचे जिन्होंने घायल यात्री को पटरी के पास से रेस्क्यू कर निकाल लिया है.
पूरे मामले में जो प्रथम दृष्टि या जानकारी निकलकर सामने आई है उसमें यह पता चला है कि गोंदिया जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में या दुर्घटना देखने को मिली है जहां घायल यात्री के सर और कमर में गंभीर चोटे आई है पुलिस द्वारा घायल यात्री को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.