दानिश की धोखेबाजी, “देव” बनकर की युवती से शादी और फिर…

उत्तरप्रदेश गाजियाबाद जनपद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र में हिंदू युवती के साथ मुस्लिम युवक द्वारा धर्म छुपाकर शादी और गर्भपात करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक दानिश ने देव नाम बताकर पहले युवती के साथ दोस्ती की और फिर हिंदू रिवाज से शादी की। इतना ही नहीं दानिश ने युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया और गर्भपात भी कराया।

Advertisement1

यह मामला थाना साहिबाबाद में दर्ज किया गया जो हापुड़ जिले से स्थानांतरण किया गया हैं। दरअसल एक युवती के परिजनों के मुताबिक दानिश नाम का मुस्लिम युवक खुद को देव बताता था और उसने युवती के साथ कई बार मंदिर जाकर पूजा भी की और मंगलसूत्र पहनाया, और शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा और जब वह गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात भी कराया। इतना ही नहीं परिजनों के मुताबिक़ दानिश युवती को अपने साथ डासना इलाके में किराए के मकान में लेकर रहता था। और उन्हें इस झूठ का तब पता चल जब युवती दानिश के घर पहुंचे। जहाँ उनके साथ मारपीट हुई। उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Advertisements
Advertisement