बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को ए और बड़ी कामयाबी मिली है। जगदलपुर से खबर है कि दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर 500 जवानों ने कई बड़े नक्सली कमांडरों को घेर लिया है। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। अब तक 4 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है।
Advertisement
अब तक मिले 3 शव व हथियार
अब तक की जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिला के सीमा पर मंगलवार सुबह आठ बजे नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की बात कही जा रही है।
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि सुरक्षा बल की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों की टीम के साथ मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ तीन नक्सलियों के शव मिले हैं।
Advertisements