बिहार के दरभंगा में एक युवक की छत से गिरने से मौत हो गई. मृतक का नाम राजेश जोशी है, जो नशे की हालत में था. बताया जा रहा है कि राजेश जोशी नशे का आदी था और आए दिन नशे की हालत में अपने घर में लड़ाई झगड़ा करता रहता था. शनिवार की देर रात भी राजेश नशे की हालत में अपने घर में बेवजह विवाद कर रहा था. विवाद बढ़ने पर घरवालों ने उसे पुलिस को बुलाने की धमकी दे दी.
पुलिस का नाम सुनते ही राजेश घर से निकल गया और एक पड़ोसी के घर की छत पर चढ़ गया. भागने के लिए जैसे ही एक छत से दूसरे छत पर छलांग लगाने की कोशिश की, तभी वह लड़खड़ा कर छत से नीचे गिर गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया.
परिजनों ने क्या बताया?
परिजनों ने बताया कि रात का समय होने की वजह से अंधेरा था और लाइट नहीं थी. इसलिए उसे छत से छत की दूरी का पता नहीं चला. इसके अलावा वह नशे में भी था. इसलिए जब वह लड़खड़ाकर गिरा तो संभल भी नहीं पाया और सीधे छत से नीचे गिर गया. छत से गिरते ही उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस को जानकारी दी गई.
नशे में छत से गिरा युवक
पुलिस ने कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. नगर थाना दरभंगा के ASI महेश कुमार पासवान ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक राजेश जोशी, जिसकी उम्र 45 साल थी. घर में झगड़ा कर के भाग रहा था. इसी चक्कर में छत से गिरने के दौरान सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक नशा करता था और घटना के वक्त भी नशे में था.