दरभंगा: करेह नदी में दिखा विशाल मगरमच्छ, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग को दी गई सूचना

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड से गुजरने वाली करेह नदी में इन दिनों एक विशालकाय मगरमच्छ दिखाई दे रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार, पिछले छह महीनों से यह मगरमच्छ कभी अकराहा पुल के पूरब, तो कभी पश्चिम की ओर नदी की सतह पर घंटों पड़ा रहता है. इसे देखने के लिए आसपास के इलाकों से लोग जुटने लगे हैं.

ग्रामीणों का दावा है कि मगरमच्छ की लंबाई लगभग 8 से 12 फीट है. उनका कहना है कि यह किसी भी समय इंसानों या मवेशियों पर हमला कर सकता है. इसी भय से लोग अब नदी के किनारे जाने से भी डरने लगे हैं। अर्जुन नामक ग्रामीण ने बताया कि मगरमच्छ रोज सुबह और शाम दिखाई देता है और करीब 1 किलोमीटर की परिधि में ही घूमता रहता है.चूंकि मवेशी को पानी पिलाने के लिए नदी में ले जाया जाता है, ऐसे में कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है.

ग्रामीण भोलिया देवी ने कहा कि मगरमच्छ अक्सर किनारे तक आ जाता है, जिससे महिलाओं और बच्चों को विशेष डर सता रहा है.समतो देवी ने बताया कि बच्चे अब नदी के पास खेलने नहीं जाते. वहीं, शांति देवी ने कहा कि उनका घर नदी किनारे है और उन्हें हमेशा डर लगा रहता है कि मगरमच्छ कहीं घर के पास न आ जाए.इस संबंध में हायाघाट प्रखंड के अंचलाधिकारी भाष्कर कुमार ने बताया कि मगरमच्छ की मौजूदगी की पुष्टि हो चुकी है.वन विभाग को सूचना देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को पकड़ने की कार्रवाई करेगी. तब तक लोगों से नदी के पास न जाने की अपील की गई है.

Advertisements
Advertisement