बिहार :अवैध प्रेम प्रसंग में पति ने पत्नी की कैंची से गोदकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

दरभंगा : दरभंगा जिले में अवैध प्रेम प्रसंग के शक में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना रविवार को बहेड़ी थाना क्षेत्र के बघौनी वार्ड-5 की है. आरोपी ने पत्नी की गर्दन और सिर पर कैंची से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.मृतका की पहचान सुमित्रा देवी (28), पत्नी लालबाबू दास के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी पति को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। मृतका का मायका बिरौल थाना क्षेत्र के तरवारा गांव में है. लगभग 5 साल पहले दोनों ने लव मैरिज की थी और उनकी 3 साल की एक बेटी भी है.

ग्रामीणों के अनुसार, सुमित्रा का किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध था, जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था. कई बार समझाने के बाद भी सुमित्रा ने संबंध तोड़ने से इनकार कर दिया.इसी तनाव के बीच 26 अगस्त को वह अपनी बेटी को लेकर बिना बताए दिल्ली चली गई. पति को शक था कि वह अपने प्रेमी से मिलने गई है. वह भी उसके पीछे-पीछे दिल्ली पहुंच गया.ग्रामीण अजीत कुमार मंडल के मुताबिक, सुमित्रा 30 अगस्त को दिल्ली से लौटी थी, जबकि लालबाबू 31 अगस्त को घर आया.घर लौटते ही उसने पत्नी पर ताबड़तोड़ कैंची से हमला कर दिया.

SDPO ने बताया कि शुरुआती जांच और ग्रामीणों से पूछताछ में मृतका का किसी अन्य व्यक्ति से संबंध होने की बात सामने आई है. इसी विवाद में हत्या की घटना हुई है. घटना स्थल से खून के धब्बे, कपड़े और अन्य साक्ष्य जब्त कर FSL टीम को जांच के लिए भेजा गया है. मायके पक्ष को सूचना दे दी गई है.पुलिस ने FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच पूरी होने तक किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगा.

Advertisements
Advertisement