बिहार समस्तीपुर : दरभंगा जिला अंतर्गत कुशेश्वरस्थान के समाजसेवी राबिन कुमार ने कहा है कि सड़क की समस्याओं को लेकर तासमनपट्टी शनिचरा में बैठक का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व युवा कद्दावर समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने किया.वही समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एक एक पंचायत के समस्याओं को अधिकारी तक अवगत करा रहे है.
उसी कड़ी में विगत 1 माह पूर्व पंचायत अंतर्गत तासमनपट्टी शनिचरा में सड़क का मांग को लेकर आंदोलन प्रदर्शन ओर सड़क पर धान रोपकर विरोध प्रदर्शन किए थे हम सभी ग्रामीणों का एक ही मांग है शनिचरा से तासमनपट्टी शनिचरा तक PCC सड़क निर्माण अभिलंब हो एक महीना वितने के बावजूद भी ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा यह अस्पष्ट नहीं किया है कि सड़क निर्माण कार्य कब से प्रारंभ होगा उसी आलोक में आज यह बैठक पूरे स्थानीय ग्रामीण के समक्ष किए है.
और आगे का रूप रेखा तय किया गया है वही स्थानीय मकेश्वर साह ने कहा यह गांव और सड़क दो विधानसभा क्षेत्र कुशेश्वर स्थान ओर हसनपुर विधानसभा क्षेत्र को जोड़ता है चुकी गांव बोर्डर अवस्थित है आंदोलन का विकराल रूप देखकर हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तैतराही से शनिचरा के बीच नदी में पुल निर्माण को लेकर विभाग और पुल निगम संज्ञान में लेते हुए पुल निर्माण हेतु विभाग के तरफ से प्रक्रिया जारी कर दिया उतना ही नहीं शिलान्यास भी कर दिया गया है.
लेकिन दरभंगा जिला अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग बेनीपुर बिरौल के तरफ से सड़क निर्माण हेतु न कोई फीडबैक दिया है नहीं अभी तक निर्माण का प्रक्रिया प्रारंभ किया है.ऐसे परस्थिति में विधानसभा चुनाव 2025 में वोट बहिष्कार करना ही एक मात्र विकल्प है जिसको लेकर भी यह बैठक किया गया है वही वार्ड सदस्य गुलाब यादव ने कहा बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शनिचरा से तासमनपट्टी शनिचरा तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो किसी भी जनप्रतिनिधियों को गांव में प्रवेश वर्जित रहेगा.
वही युवक विपिन यादव विष्णु देव मुखिया सुनील यादव पिंटू यादव सचिन कुमार ने कहा सड़क निर्माण का जब तक नहीं होगा तब तक कोई भी जनप्रतिनिधियों वोट मांग कर शर्मिंदा न करे। अन्यथा मजबूरन प्रतिक्रिया देना होगा रोबिन कुमार सचिन कुमार विष्णु देव मुखिया पिंटू यादव सुनील कुमार वकील डॉक्टर सुलटेन पंडित अरुण पासवान अभिरेंद्र कुमार अमितोज कुमार शिबू यादव छोटे साहेब उदेश्वर यादव ऋषि कुमार मनीष कुमार बबलू कुमार बबलू मुखिया पप्पू यादव गुलाब यादव शक्ति साहब शिव नारायण यादव जवाहर यादव विष्णुबल्लाह साह सहित सैकड़ों समाजसेवी बुद्धिजीवीयो ओर क्रांतिकारी युवाओं उपस्थित थे.