मध्य प्रदेश : रीवा शहर में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहाँ दो युवकों ने एक पुलिस कांस्टेबल पर हमला किया.उसे पीटकर अपनी कार के बोनट पर लटका लिया और फिर शहर के सबसे व्यस्त बाजार में तेजी से गाड़ी दौड़ा दी.इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
यह दुस्साहसिक घटना रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित शिल्पी प्लाजा के पास हुई. पुलिस के अनुसार, आरोपी युवकों ने पहले कांस्टेबल से मारपीट की और फिर उसे चलती कार के बोनट पर टांग दिया.कांस्टेबल की पहचान शाहपुर चौकी में तैनात सिपाही के रूप में हुई है, जो उस समय ड्यूटी पर था.
आरोपियों का इरादा कांस्टेबल को बोनट पर लटकाकर भागने का था, लेकिन सड़क पर भारी भीड़ के कारण वे ज़्यादा दूर नहीं जा सके.इस दौरान सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुँचा और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया.पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.यह घटना दर्शाती है कि शहर में कानून तोड़ने वालों के हौसले कितने बुलंद हो चुके हैं.