डिंडोरी में अंधेरा: महीनों से बिजली गुल, आदिवासियों की नहीं सुन रहा कोई

डिंडोरी: जिले के जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अलौनी के ग्राम समनापुर में महीनों से बिजली बंद होने से परेशान आक्रोशित ग्रामीणों ने जनपद पंचायत अमरपुर पहुंच कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम से प्रेम सिंह आर्मो खंड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर को शिकायत आवेदन देकर तत्काल बिजली चालू कराने की मांग किया गया हैं और तत्काल बिजली चालू नहीं कराने पर सड़क जाम की चेतावनी दी गई हैं.

Advertisement

ग्रामीणों के व्दारा की गई शिकायत में लिखा हैं कि ग्राम पंचायत अलौनी के ग्राम समनापुर में 24 मार्च से आज दिनांक तक लाइट बंद हैं, हम ग्रामवासियों अनेक बार बिजली बंद होने की शिकायत विधुत विभाग अमरपुर और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराकर बिजली चालू कराने का मांग किया गया हैं.

परंतु हमारे आदिवासीयों की पुकार को कोई नहीं सुन रहा हैं , जिससे परेशान होकर हम मुख्यकार्यपालन अधिकारी से निवेदन हैं. कि हमारे ग्राम समनापुर में तत्काल लाइट चालू कराया जाएं, नहीं तो हम ग्रामवासी सड़क में चक्का जाम एवं धरना पर बैठनें जा रहें हैं , दिनांक 19/04/2025 को अमरपुर सलवाह सड़क में चक्काजाम पर मजबूर होकर बैठना पड़ेगा.

इस प्रकार महीनों से बिजली बंद होने से परेशान आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने तत्काल बिजली चालू कराने की मांग किया गया हैं, मांग पूरी नहीं होने पर सड़क जाम करने की चेतावनी दी गई हैं, आवेदन में सैकड़ों ग्रामीणों का हस्ताक्षर अंकित हैं

नरेंद्र बैगा जे. ई. अमरपुर ने कहा कि मेरे नोलेज में था कल 11-12 बजे तक लग जाएंगी टांसफार्मर जैसे छोटा समनापुर से शिकायत किये तो वो पहुंच गया समनापुर डीसी उसे कैंसिल किये हैं, हमारे टैक्निकल खराबी होने के कारण नंबर जंगरेट नहीं हो पा रहा था कल लग जाएगा.

Advertisements