बिहार: ‘दरोगा जी हो 5 दिन से पियवा बा लपाता…’ थाने में किन्नरों ने किया डांस, दारोगा जी पर गाया गाना

बस, ट्रेन में सफर करते अक्सर आपने किन्नरों को नेक मांगते हुए देखा होगा. इसके अलावा जब किसी के घर कोई खुशी जैसे शादी या घर पर पर बच्चे का जन्म होता है, तब किन्नर नेक मांगने के लिए आते हैं. अब किन्नरों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह किसी बस, ट्रेन या किसी के घर पर नहीं. बल्कि एक थाने में गीत गाते और डांस करते नजर आ रहे हैं. वह वीडियो में दारोगा जी से नेक मांग रहे हैं.

Advertisement

ये वीडियो बिहार के वैशाली के बिदुपुर थाने से सामने आया है, जिसमें दर्जनों किन्नर जमकर डांस करते हुए दिख रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बिदुपुर थाना में ड्यूटी पर दरोगा जी, पुलिसकर्मी तैनात हैं और कुर्सी पर बैठे हुए काम कर रहे हैं. इसी दौरान दर्जनों किन्नरों की टोली थाने में आती है और नेक मांगने के लिए ताली बजाकर गीत गाने लगती है, साथ ही डांस भी करते हैं.

लोगों की भीड़ जुट गई

किन्नर थाने में मौजूद दरोगा जी को देखकर उन पर ही गीत गाना शुरू कर देते हैं. वह दरोगा जी के लिए “सोची सोची जिया हमरो काहे घबराता दरोगा जी हो,चार दिन से पियवा बा लापता दरोगा जी हो” गीत गाते हुए जमकर डांस करते हैं. इस दौरान उन्हें देखने के लिए थाने के आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है. सभी लोग किन्नरों का गीत और डांस देखने के लिए जुट जाते हैं.

वीडियो हो रहा वायरल

दारोगा जी पर गीत गाने के बाद किन्नर नेक मांगने के लिए डांस करते हैं और फिर “सिपाही से भइले हवलदार हो नथुनिये में गोली मारे सैया हमार हो,नथुनियो में गोली मारे सैया हमार हो” गीत गाते हुए डांस करते हैं. किन्नरों के गीत और डांस का किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था, जो अब खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. होली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में किन्नरों की टोली बाजार, चौक चौराहे पर अक्सर नेक मांगती दिखाई दे रही है.

Advertisements