प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस के सम्मान में रात्रिभोज आयोजित करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी वाइस प्रेसिडेंट के बीच व्यापार, टैरिफ और अन्य प्रमुख मुद्दों पर बातचीत होगी. इस मामले से जुड़े लोगों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
जयपुर और आगरा की भी यात्रा करेगा वेंस का परिवार
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, उनकी पत्नी उषा और उनके तीन बच्चे, इवान, विवेक और मिराबेल, चार दिन की भारत यात्रा पर सोमवार सुबह 10 बजे पालम एयरबेस पहुंचेंगे. उनके आगमन पर केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री उनका स्वागत करेंगे.
वेंस और उनका परिवार दिल्ली के अलावा जयपुर और आगरा की यात्रा भी करेगा. बताया गया है कि उपराष्ट्रपति वेंस के साथ कम से कम पांच वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें पेंटागन और स्टेट डिपार्टमेंट के लोग शामिल हैं, भारत आ रहे हैं.
अक्षरधाम मंदिर में करेंगे दर्शन
दिल्ली पहुंचने के कुछ ही घंटों बाद वेंस और उनका परिवार स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जाएंगे और उसके बाद वे संभवतः भारतीय हस्तशिल्प उत्पादों की खरीद के लिए किसी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी जा सकते हैं.
सोमवार को शाम 6:30 बजे पीएम मोदी वार्ता के लिए जेडी वेंस की मेजबानी करेंगे, जिसमें प्रस्तावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के साथ-साथ दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर फोकस किया जाएगा.
पीएम मोदी करेंगे डिनर की मेजबानी
भारतीय प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा शामिल होंगे. बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के लिए डिनर की मेजबानी करेंगे. सोमवार रात को ही वेंस और उनका परिवार जयपुर रवाना हो जाएगा.