Left Banner
Right Banner

3.1 करोड़ Star Health यूजर्स का डेटा हुआ लीक, दो हफ्ते पहले कंपनी ने किया था हैकर पर केस

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के यूजर्स का बड़ी संख्या में डेटा कथित रूप से लीक हुआ है. लगभग दो हफ्ते पहले कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Telegram और एक अनजान हैकर के खिलाफ डेटा ब्रीच को लेकर केस किया था. बुधवार को अचानक से एक वेबसाइट सामने आई है, जो Star Health के 3.1 करोड़ यूजर्स का डेटा बेच रही है.

इस वेबसाइट पर 3.1 करोड़  star health यूजर्स का डेटा 150,000 डॉलर में बिक रहा है. इस वेबसाइट को xenzen नाम के हैकर ने क्रिएट किया है. वेबसाइट का दावा है कि उसके पास 31,216,953 यूजर्स का डेटा मौजूद है. इन डेटा में यूजर्स का सेंसिटिव डेटा मौजूद है.

इसमें यूजर्स का पैन कार्ड डिटेल्स, रेजेडेंशियल ऐड्रेस और दूसरे पर्सनल इंफॉर्मेशन डिटेल शामिल है. ये सारा डेटा  https://starhealthleak.st पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

हैकर ने लगाए गंभीर आरोप

हैकर ने अपनी वेबासइट पर लिखा है, ‘मैं Star Health India के सभी कस्टमर्स और इंश्योरेंस क्लेम का डेटा लीक कर रहा हूं. ये लीक स्टार हेल्थ और उससे जुड़ी हुई इंश्योरेंस कंपनियों ने स्पॉन्सर किया है, जिन्होंने ये डेटा सीधे मुझे बेचा है. आप नीचे दिए गए टेलीग्राम बॉट पर इस डेटा की ऑथेंटिसिटी को चेक कर सकते हैं.’

फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये वेबसाइट क्या उसी शख्स ने बनाई है, जिसके खिलाफ कंपनी ने केस फाइल किया था या किसी और ने. वेबसाइट पर हैकर ने आरोप लगाया है कि स्टार हेल्थ के चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर अमरजीत ने उसे ये सारा डेटा बेचा है. बाद में उन्होंने डील के शर्तों को बदलने की कोशिश की.

500 लोगों का सैंपल भी दिया है

हैकर ने दावा किया है कि उसके पास दोनों ही चैट का वीडियो भी है. साथ ही उसके पास स्टार हेल्थ के आधिकारिक शख्स के नाम से ईमेल भी हैं. हैकर सारा डेटा भी बेच रहा है. ये सारा डेटा जुलाई 2024 तक का है, जिसे हैकर अपनी वेबसाइट पर बेच रहा है. उसने इसकी कीमत 1.5 लाख डॉलर रखी है. वहीं 10 हजार डॉलर में एक लाख लोगों का डेटा बेच रहा है.

डेटा के क्रेडेबिलिटी के लिए हैकर ने 500 रैंडम लोगों का डेटा सैंपल भी दिया है. इसमें एक दर्जन से ज्यादा भारत के सरकारी अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं. इस डेटा सैंपल में लोगों के ईमेल ऐड्रेस, घर का पता, पॉलिसी डिटेल्स और मोबाइल नंबर समेत दूसरी डिटेल्स शामिल हैं.

ये खबर भी पढ़ें

कर्नाटक में छत्तीसगढ़ के मछुआरे की हुई मौत, सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर हवाई जहाज से लाया गया शव, परिजनों ने जताया आभार

Advertisements
Advertisement