Vayam Bharat

दातागंज विधायक ने संत प्रेमानंद महाराज से मांगी ईश्वर की भक्ति का रास्ता, वीडियो वायरल

बदायूं : वैसे तो आज के समय में लोग चाहे वह व्यवसायी हों या राजनेता सभी अपनी प्रगति की होड में नजर आते हैं. सभी लोग आज अपने अपने तरीके से भौतिक संसाधनों को जुटाने की होड में हैं. आमतौर पर लोगों की सोच रहती है कि हम जितनी धन दौलत जोड सकें कम है और इसी सोच में जीवन की उस अंतिम घडी तक प्रयास में लगे रहते हैं जब तक उनमें शारीरिक और मानसिक क्षमता विद्यमान रहती है.

Advertisement

दातागंज विधायक को जागा भगवत प्रेम

बदायूं जिले की दातागंज विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी से दूसरी बार के विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने अपने कार्यकाल में तमाम ऐसे कार्य किए जिससे जनता का उन्हें भरपूर प्यार मिल रहा, उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्य की ऐसी परम्परा शुरू की जो लगातार जारी है क्षेत्र के वहु आयामी विकास और जनता की आवश्यक आवश्यकता को समझते हुए सुविधाएं मुहैया कराने का काम किया है वहीं क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और उन्नति को फैक्ट्री आदि औद्योगिक क्षेत्र में कार्य किए.

फिलहाल वह आम जनमानस का भरपूर स्नेह के पात्र हैं और जनता उनके कार्यों की सराहना करती है.2027 में विधानसभा चुनाव होना है लेकिन राजनीति को अपनी कर्मभूमि मानते. वैसे आपने तमाम नेताओं को मंदिरों और मठों ब संतों के पास जाते देखा और सुना होगा.

आपने अक्सर यही सुना होगा कि अपनी जीत के लिए अपनी कुर्सी की लालसा में आशीर्वाद लेने की अपेक्षा करते सुना होगा लेकिन दातागंज विधायक ने ऐसे सभी विचारों से अलग एक महान संत से ऐसा आशीर्वाद ऐसा उपाय मांगते देखे गए, उनका यह वीडियो जमकर सराहा जा रहा उनके ऐसे विचार से सभी अभिभूत हैं.

विधायक ने क्या मांगा प्रेमानंद महाराज से

विधायक दातागंज जब परम संत प्रेमानंद महाराज जी से भेंट करने पहुंचे तो उनको सादर नमन किया और बड़े विनम्र भाव से चेष्टा करते हुए कहा महाराज जी ऐसा उपाय दीजिए जिससे हम एकाग्र में प्रयोग कर भगवत प्राप्ति कर सकें, विधायक की ऐसे पुनीत अपेक्षा सुन कर प्रेमानंद महाराज ने कहा कलयुग में नाम जाप ही भगवत प्राप्ति का सर्वोत्तम सर्वश्रेष्ठ उपाय है.

विधायक की प्रेमानंद महाराज से भेंट का यह वीडियो पूरे क्षेत्र में जमकर देखा जा रहा और खूब सराहा जा रहा है

Advertisements