दतिया मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष और दवा कारोबारी को तीन नकाबपोशों ने गोली मार दी. गोली उनकी पीठ में लगी और सीने से पार हो गई. वे वहीं गिर पड़े. उन्हें पहले जिला अस्पताल ले जाया गया. गंभीर हालत होने पर उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया. जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
घटना इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार शाम करीब 4 बजे की है. दतिया में बड़ा बाजार के रहने वाले घनश्याम दास अग्रवाल (73) का दवाइयों का थोक का व्यापार है. रविवार दोपहर को वह कार से ड्राइवर के साथ इंदरगढ़ की मेडिकल दुकानों पर पैसे वसूलने निकले थे. उसी दौरान ये वारदात हो गई. पुलिस ने इस मामले में SIT गठित की है. आसपास के CCTV भी खंगाले जा रहे हैं.
घनश्याम दास रविवार शाम को बाबरी सरकार मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. दर्शन करके जब वह कार के पास लौट रहे थे, तभी मेन रोड पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन पर फायर कर दिया. ड्राइवर तारिक खान उन्हें इंदरगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचा था. जहां से पहले उन्हें दतिया जिला अस्पताल फिर ग्वालियर रेफर कर दिया था.
ड्राइवर तारिक खान ने बताया कि मैं कार लेकर सड़क किनारे श्री कृष्णा मेडिकल स्टोर के पास खड़ा हुआ था. मंदिर से जब वे निकले तो तीन बदमाश उनके पास पहुंचे और झूमाझटकी करने लगे. यह देखकर मैं वहां पहुंचा. लेकिन तब तक बदमाशों ने उन पर फायर कर दिया और मौके से भाग गए. तारिक के मुताबिक बदमाश व्यापारी के साथ लूट के इरादे से पहुंचे थे.
दतिया SP वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि ASP सुनील कुमार शिवहरे के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया है. टीम में भांडेर SDOP कर्णिक श्रीवास्तव के साथ सेवड़ा SDOP अखिलेश पुरी को रखा है. चार थाना प्रभारी के साथ साइबर सेल प्रमुख भी भूमिका निभाएगी. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज चेक कर रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपियों की गिरफ्तारी पार 10-10 हजार का इनाम भी घोषित किया है.