दतिया: टोल प्लाजा पर फायरिंग, 2 कर्मचारी कुएं में गिरे, मौत, बाइक सवार 12 बदमाशों ने पहले की मारपीट, फिर चलाई गोलियां

दतिया के डगरई टोल प्लाजा 10-12 नकाबपोश बदमाशों ने कर्मचारियों से मारपीट के बाद फायरिंग कर दी. कर्मचारी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. 2 कर्मचारी पास के खेत के कुएं में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे की है. इसके सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं.

पुलिस के मुताबिक हरियाणा निवासी श्रीनिवास परिहार और नागपुर निवासी शिवाजी कांडेले की मौत हुई है. पुलिस ने दोनों कर्मचारियों के शव कुएं से बाहर निकाल लिए हैं.

ग्वालियर-झांसी हाईवे के चिरुला थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा पर 4 बाइक पर 10-12 बदमाश पहुंचे. वे कर्मचारियों से मारपीट कर फायरिंग करने लगे. 15 से 20 मिनट बाद बदमाश फरार हो गए.

एसडीओपी प्रियंका मिश्रा ने बताया कि टोल प्लाजा पर रंगदारी दिखाते हुए अज्ञात बदमाशों ने मारपीट और फायरिंग की है. भगदड़ के बाद 2 कर्मचारी कुएं में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई. मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

Advertisements
Advertisement