मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में रविवार को तापमान 40 डिग्री के पार रहा. दतिया में अधिकतम तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. रविवार को देश में तीसरे नंबर का सबसे गर्म शहर दतियारहा. वहीं राजधानी भोपाल में 43 डिग्री, इंदौर में 43.1 डिग्री और उज्जैन में 44 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. बता दें कि भोपाल, इंदौर और उज्जैन में इस सीजन के सबसे गर्म दिन रविवार को रहा.
MP में भीषण गर्मी का अलर्ट
मध्य प्रदेश का ग्वालियर-चंबल क्षेत्र और निमाड़ लू (Heatwave) की चपेट में है. यहां तेज और गर्म हवा का दौर जारी है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक प्रदेश के आधे हिस्से में भीषण गर्मी पड़ने का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्णा में आंधी और बारिश होने की संभावना जताई है.
छत्तीसगढ़ में दुर्ग सबसे गर्म रहा
छत्तीसगढ़ में रविवार को कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा. राजधानी रायपुर का तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य में अधिकतम तापमान दुर्ग में दर्ज किया गया. रविवार को दुर्ग का तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं बिलासपुर का तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
विभाग ने बारिश-आंधी की दी चेतावनी
वहीं मौसम विभाग ने सोमवार, 20 मई के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण छत्तीसगढ़ और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में एक-दो स्थान पर बारिश हो सकती है. इसके अलावा विभाग ने इन इलाकों में मेघ गर्जन के साथ अंधड़ चलने की भी चेतावनी जारी की है.